हिमायतनगर शहर मे उपनगर अध्यक्ष मोहम्मद जावेद भाई इनके योगदान से गरीब जरुरत मंद को राशन किट का विवरण
News नेटवर्क :- हिमायतनगर
हिमायतनगर शहर मे कोरोना लोकडाऊन मे मोहम्मद जावेद भाई उनगर अध्यक्ष इनके सहयोग और योगदान से वार्ड नंबर 2 मे गरीब जरुरत मंद को राशन किट बाटी गई
और इस से इस बात का ज्ञान हुआ के कोरोना कि इस महामारी मे बहोत सारे लोग जिनके करोबर दुकान सबकुछ ठप है.
इस हालमे उन रोज मजुरी करके खाने वाले गरीब लोग बहोत परेशान है.
हमसे जितना हो सके उतना हम गरीब लोगों।कि मदद कि उम्मीद के साथ मोहमद जावेद भाई उपनगर अध्यक्ष
ने कोशिष कि और बहोत सारे लोगों ने उन्हे दुआयें दि है
हम जावेद भाई मित्र परिवार
आज दिन भर इसी काम मे मसरुफ थे और हामारी मेहनत कुछ हद तक सफल रही बहोत जरुरत मंद लोगों तक हमने राशन पहोंचाया अल्लाह हमे और जावेद भाई को कमियाबी दे
आज हमारे साथ
इस मेहनत मे हमारे युवा नेता मोहम्मद जुनेद भाई
मौजूद रहे
और
शेखअझर, अब्दुल अजिम हिंदुस्तानी, एस डी आदिल भाई, जाफर खान, शेख बाबा भाई, शेख हफिज लीडर, आखिब खान, जियाउररहेमान, गणेश गायकवाड, और दोस्त मौजूद थे इन सब कि मेहनत इस काम मे शामिल थी
प्रतिनिधी :- शेख,चांद तैयब,