यवतमाल: आर्णी अलहक़ ग्रुप ने बाटी वृदा आश्रम में ईद की खुशिया खाना और शिरखुर्मा खिला कर
यवतमाळ/आर्णी :- इरफान रज़ा
लॉक डाउन की वजह की वजह से मस्जिदे बंद है और ईदुल फित्र की नमाज़ भी मुस्लिम समुदाय ने कोरोना जैसी बीमारी को मात देते हुए ईदगाह की बजाय घर पर ही अदा की ऐसे में ईद की खरेदी को ना करते हुए सभी लोगो ने ईद बड़े ही शांति से घर पर ही मनाई पर अल हक़ ग्रुप मुबारक नगर ने इस ईद की खुशी में गरीबो खास खयाल रखते हुए जो लोग वृद्धाश्रम में रहते है उनके साथ ईद की खुशियों को बाट कर उनके साथ ईद मनाई और उनके लिए खाने का और शिरखुरमे का इन्तेज़ाम भी किया गया.
इरफ़ान खान,मतीन तवार, इमरान खान,
हाफीज उमेर,जाबिर शेख,बिलाल खान,शामू शेख,मुजाहिद खान,अक्रम बेग,शकील बेग,कलीम बेग,जुबेर बेग,शोजब शेख,अफजल शेख,अमिन देखमुख,सरफराज खान,सलमान खान, वहाँ उस वक़्त इतने लोग मौजूद थे.