युवा मंच के कार्यकर्तों के पाठपुरावे से हिमायतनगर चौपाटी स्थित मुस्लिम कब्रस्तान मे स्वच्छता
हिमायतनगर के उपनगराध्यक्ष मो.जावीद का युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने किया आभार व्यक्त
हिमायतनगर शहर स्थित मुस्लिम कब्रस्तान मे कई महिनोसे घांस फूस और गंदगी को देखते हुए
हिमायतनगर युवा मंच के कार्यक्रताओं ने इसका पाठ पुरावा किया.
और हिमायतनगर नगर पंचायत के उपनगराध्यक्ष मो. जावीद हाजी अ.ग़नी को इसबारे मे बताया और तुरन्त उपनगराध्यक्ष मो. जावीद भाई ने वहाँ स्वच्छता करवाया और वहां सफाई करवाई इससे पहेले हायम्यक्स लाइट बंद थी उसको भी चालू करवाया
उपनगराध्यक्ष के कार्य को देखते हुए
युवा मंच के अध्यक्ष एसडी.आमेर,उबेद खान,अबुतल्हा, शेख मजहर, शोएब खान अब्दुल गफ्फार, शेख जुबेर शेख जाबेर और सभी युवा मंच के कार्यकर्ताओ ने आभार व्यक्त किया
प्रतिनिधी :- शेख चांद शेख तैयब