हिमायतनगर शहर मे युवा मंच की तरफ़से मुस्लिम नवजवान युवक की हिमायतनगर चोपाटी परिसरमे शहीद टीपू सुल्तान इनके योमे पयदास के मोके पर बरोज इतवार 10 = नवंबर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हिमायतनगर शहर चोपाटी मे भव्ये रक्तदान शिबीर का प्रोग्राम रखा गया,
ब्योरो रिपोट ; हिमायतनगर
हिमायतनगर शहर मे युवा मंच की तरफ़से मुस्लिम नवजवान युवक की हिमायतनगर चोपाटी परिसरमे शहीद टीपू सुल्तान इनके योमे पयदास के मोके पर बरोज इतवार 10 = नवंबर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हिमायतनगर शहर चोपाटी मे भव्ये रक्तदान शिबीर का प्रोग्राम रखा गया है हिमायतनगर तालुका शहर के सभी हिन्दू मुस्लिम भाई नवजवान से, युवा मंच के तालुका अध्यक्ष सैयद आमेर इस शिबीर मे हिस्सा लेने की अपील की है॰
इस कार्य करम के उधघाटक माजी कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक रफीक सेठ है
ओर इस प्रोग्राम की चार चाँद लगानेवाले नादेड़ शहर के मशहूर शायर अल्तमश तालीब रहेंगे
हिमायतनगर ख़ुसूसन महेमान रहेंगे॰
नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष कुनाल राठोड , उप नगर अध्यक्ष मो. जावेद भाई, व प्रथम नगर अध्यक्ष अ. अखिल ,अशरफ खान, सरदार खान, अनवर खान,जविद भाई नगर सेवक, भवरे बाई, नगर पंचायत के सभी नगर सेवक ओर पोलिस स्टेशन के निरीक्षक भगवान कांबले साहब ,
पत्रकार सह संपादक पाशा खतिब, सैयद मन्नान, असद मोवलाना, tv9 के संपादक शेख चाँद, नागेश शिंदे कानबा पत्रकार, गोपतवाड, फ़ाहद खान, sd अदिल, ओर हिमायतनगर के सभी पत्रकार
फिरोज कुरेशी, खयुम कुरेशी, सचिन माने, इलियास कुरेशी, मुनवर मिर्जा,ऊबेद खान, सैयद इमरान सैयद समशीर, मोहमद जुनेद, हाजी वाजीद कुरेशी, मिर्जा मुजाहिद, पुंडलीक पाटिल सोनारीकर,मूसा भाई, मो. समी,जहीर मिर्जा, ओर रॉयल ग्रुप के अध्यक्ष जीशान, ओर मुबिन टायगर,सभी नवजवान इस प्रोगराम मे रहेंगे, ओर ग्रामीण भाग के नवजवान इसमे रहेनेवाले है
प्रतिनिधि ; शेख चाँद शेख तैयब